news-details

केामाखान : एक ने लगाई फांसी तो दूसरी की जहर सेवन करने से मौत

केामाखान थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गाँव से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 22 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे ग्राम दरबेकेरा के बाड़ी में पतेरापाली निवासी युवक पोखराम ठाकुर पिता भगवान सिंह उम्र 28 साल ने बाड़ी में आम झाड़ में फांसी लगा ली. घटना की सुचना भुखन सिंह ने थाने में दी.

दुसरी घटना में टूहलू निवासी उदल मांझी पिता विश्राम उम्र 45 साल ने 16 अक्टूबर को जहर सेवन कर लिया. तबियत ख़राब होने पर उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल छुरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें