news-details

सरायपाली : अर्जुण्डा के 60 से अधिक युवा कांग्रेस नेता ने जोगी कांग्रेस का थामा दामन

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे है इसी बीच कांग्रेस युवा नेता ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ दामन थाम लिया है l जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा विधायक किस्मतलाल नंद ने गुलाबी रंग गमछा पहनाकर जनता कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने पर सभी को बधाई दी l बता दे कि विधायक नंद को कांग्रेस से टिकट नही मिलने से जोगी कांग्रेस का विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया, विधायक नंद विकास कार्य से प्रभावित होकर जनता कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है l कार्यकर्ताओं ने अजीत जोगी के विचारधारा से हम सब प्रभावित है l हम लोग सब जोगी साहब के विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का काम कर जोगी जी अधूरे सपने हमर छत्तीसगढ़ सुघ्घर छत्तीसगढ़ पूरा करेंगे l किशन साहू, सहदेव बरिहा, मनीष भोई, कन्हैया साहू, कार्तिक साहू, सुमित प्रधान , विक्की प्रधान, नितिन साहू, नरोत्तम भोई, लखन साहू,अक्षय बीसी, ऋषिकेश भोई, उमेश भोई, कमलेश साहू, गणेश साहू, उत्तम भोई, प्रमोद भोई, दीपक बीसी, रक्षपाल नंद, रितेश नंद, रुपेश नंद, खगेस्वर भोई, राहुल भोई, मुकेश प्रधान, लोकनाथ भोई, बसन्त भोई, विकास भोई, यसवंत साहू, प्रियांशु बीसी, राहुल नंद , लखन बरिहा, सुमन बरिहा, पीताम्बर बुडेक, सहिस्त बरिहा, सुधीर बाघ, कमलेश हीरा, मेघनाथ हीरा, आलोक यादव, कमल बाघ, फकीर विशाल, उजल बाघ, अरविंद बाघ, गणेश साहू , सुंदर लाल सेठ, नेपाल साहू, राहुल मिश्रा, पिंटू पटेल, सुरेंद्र यादव, समेत भारी संख्या में जोगी कांग्रेस प्रवेश कर विधानसभा प्रत्याशी श्री किस्मतलाल नंद जिताने की बात कही l


अन्य सम्बंधित खबरें