news-details

क्या है डिस्काउंट और ऑफर्स की सच्चाई?


नई दिल्ली। इस त्योहारों के सीजन में कई बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां धड़ल्ले से डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। बीते कुछ साल की तरह ही इस साल भी ये कंपनियां जमकर कारोबार कर रही हैं। वहीं आम लोग भी इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्हें कम कीमत में बेहतर सामान मिल रहा है। लेकिन क्या आपको मिलने वाले इन ऑफर्स और भारी डिस्काउंट की असली सच्चाई पता है।

आम दिनों में 17 फीसदी काम डिस्काउंट में मिलता है सामान
दरअसल एक रिटेल टेक्नोलॉजी फर्म की रिपोर्ट से पता चला है कि सेल्स डे के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलने वाले प्रोडक्ट्रस औसतन 17 फीसदी कम डिस्काउंट पर मिलते हैं। लेकिन इस दौरान कुल प्राइस में उतार-चढ़ाव से आम लोगों को इसके बारे में पता नहीं चलता है। भारत में ई- कॉमर्स सेल्स के बारे में स्टडी करने वाली कंपनी एस टर्टल ने इस साल जनवरी से अगस्त में इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलने वाले सेल्स को लेकर एक स्टडी किया है। कंपनी ने ये स्टडी जून में मिंत्रा के एंड ऑफ़ ईयर सेल, अगस्त में अमेजन का फ्रीडम सेल के साथ अन्य र्इ-कॉमर्स कंपनियों के सेल के बारे में भी स्टडी किया है।

क्या है सच्चार्इ?
एस टर्टल ने 20 हजार पोस्टकोड पर डिलीवर होने वाले 30 बड़े ब्रांड के 10 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट के स्टडी में पाया कि लोगों का मानना है कि सेल्स-डे की तुलना में सेल्स-डे पर कंपनियां बड़े डिस्काउंट देती हैं। स्टडी में कहा गया है सेल्स डे के बारे में लोगों की ये धारणा पूरी तरह से गलत है कि सेल्स-डे पर उन्हें अधिक डिस्काउंट मिलता है। ये बस एक मिथ्या है। ग्राहक सिर्फ इस बात से प्रभावित हो जाते हैं कि उन्हें एक ही दिन में इतने सारे प्रोडक्टस पर छूट मिल रही है।

नॉन मेट्रो शहरों में तेजी से हो रही online shopping
एक आम दिन की तुलना में सेल्स डे के दौरान इन कंपनियों की मिलने वाले ऑर्डर में 4 गुना इजाफा हो जाता है। इस स्टडी के मुताबिक जनवरी से अगस्त के बीच सबसे अधिक आॅर्डर दिल्ली, बेंगलरू और पुणे से आए हैं। एक तरफ मेट्रो शहरों में आर्डर की संख्या पहले से अधिक तो है ही लेकिन नॉन मेट्रो शहरों में भी लोग तेजी से ऑनलाइन डिस्काउंट का फायदा उठाने लगे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक फुटवियर एक ऐसा सेग्मेंट है जहां जिसमें सबसे अधिक खरीदारी हो रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें