news-details

CG : कार ने 5 राहगीरों को रौंदा, महिला की मौके पर मौत

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ़्तार कार ने ग्राम देवडाँड निवासी 5 राहगीरों को रौंद दिया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, देर रात बगीचा थाना से 100 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक कार के साथ फरार हो गया है.

बगीचा अस्पताल के BMO डॉ सुनील लकड़ा ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग बगीचा थाना क्षेत्र के देवडाँड गांव के रहने वाले हैं. इनकी हालत चिंताजनक है. बगीचा थाना पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कार का पता नहीं चल पाया है.




अन्य सम्बंधित खबरें