news-details

पिथौरा : मृत अवस्था में मिली युवती, जहर सेवन करने से हुई थी मौत, जांच में जुटी पुलिस

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिलवापाली में 14 वर्षीय नाबालिग युवती मृत अवस्था में पड़ी मिली. बताया गया की युवती की मौत जहर सेवन करने से हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज भोई ने थाने में सुचना दी की 3 दिसम्बर को बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बनडबरी निवासी कुमारी रश्मी निषाद पिता उतरा निषाद उम्र 14 साल ने जहर सेवन कर लिया. रश्मि मृत अवस्था में पड़ी मिली थी.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें