news-details

क्या चीन का AI एंकर असली एंकर की तरह काम कर पायेगा?

चीन नें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस युक्त न्यूज़ एंकर बनाया है इस नई AI टेक्नोलॉजी को शिन्हुआ और चीन के सर्च इंजन सोगू ने मिलकर बनाया है. इन डिजिटल एंकरों को मशीन लर्निंग के जरिए डेवलप किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें फेसियल मूवमेंट और वॉइस स्टिमुलेशन डाले गए. इन्हें असली एंकरों की तरह की हाव-भाव दी गईं है. चीन के इस आविष्कार से पैसे की बचत होगी क्योंकि ये एंकर्स दिन में 24 घंटे तक काम कर सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले न्यूकज एंकर्स काफी तेजी से ब्रेकिंग न्यूटज जनरेट कर सकते हैं और इससे चैनल की क्षमता में भी सुधार आएगा।

क्या ये AI एंकर असली एंकर की तरह काम कर पायेगा?
AI एंकर असली एंकर की तरह पूर्णरुप से काम नहीं कर सकता है क्योंकि यह प्रोग्राम्स पर आधारित होगा और प्रोग्राम के कमांड्स के आधार पर काम करेगा और प्रोग्राम के अनुरूप काम करने के करन वह इंसानी एंकर की तरह अपना पर्सनल एक्पीम रिएंस शेयर नहीं कर सकता है. AI एंकर के आने से रोजगार की कमी हो जाएगी क्योंकि AI एंकर 24 घंटे काम करनें में सक्षम है.




अन्य सम्बंधित खबरें