news-details

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को मिली बीजू स्वास्थ्य योजना एवं NABH की मान्यता

महासमुन्द जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के साथ ही अलग पहचान बनाने वाला अग्रवाल नर्सिंग होम बसना, अंचल मे स्वास्थ्य सेवा को लेकर काफी संजीदा है। अग्रवाल नर्सिंग होम ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचते हुए में कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया है।

अग्रवाल नर्सिंग होम छत्तीसगढ़ के कई जिलों व छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा के जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी केन्द्र से कम नहीं है। सभी प्रकार के जटिल से जटिल बीमारियों के सफल ऑपरेशन व इलाज के नाम से फेमस अग्रवाल नर्सिंग होम बसना नित नये आधुनिक तकनीक की सभी प्रकार के जाँच के मशीनों की सुविधा से लेस, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है।

नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन. के. अग्रवाल ने बताया कि उनके अस्पताल में अब तक एक लाख से अधिक ओपीडी जांच, 3000 से ऊपर स्वस्थ डिलीवरी, 15000 से अधिक नवजात शिशु एवं बच्चों का सफल इलाज व जटिल ऑपरेशन, 3200 से अधिक क्रिटिकल मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

इसके साथ ही मेट्रो सिटी में होने वाले जटिल बीमारीयों का सफल ऑपरेशन जैसे ब्रेन, स्पाईन, चेहरे की सर्जरी, दूरबीन (laproscopy) आपरेशन, फेक्चर एवं जोड़ प्रत्यारोपण, पेट के ऑपरेशन, पथरी एवं प्रोस्टेट का ऑपरेशन, बच्चों के ऑपरेशन, कैंसर संबंधित ऑपरेशन, नाक-कान-गले का ऑपरेशन, संपूर्ण दंत चिकित्सा, त्वचा व चर्म रोग, प्लास्टिक सर्जरी आदि सभी प्रकार के बीमारियों के समुचित इलाज की सुविधा के साथ 50 से अधिक नि:शुल्क कैम्प, 5000 से अधिक सीटी स्कैन, 3000 से अधिक नि:शुल्क ओपीडी तथा जांच, 3000 से अधिक मरीजों का डायलिसिस सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

12 चिकित्सकों की टीम अग्रवाग नर्सिग होम में हमेशा उपलब्ध

एक समय था जब 5 बिस्तर अस्पताल से शुरू किया गया था। क्षेत्र के जनता की सेवा के अनुरूप 40 साल के चिकित्सकीय सफर मे स्वास्थ्य सुविधाओं से जुडकर यह अब 100 बिस्तर वाला सर्व सुविधा युक्त नर्सिंग होम के रूप मे विकसित होकर सतत सेवायें दे रहा है।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचल का पहला संस्थान जिसे एनएबीएच की मान्यता से नवाजा गया


आपको बताते चले कि, भारत में नामचीन गिने चुने अस्पतालों में सुमार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना राष्ट्रीय मानक (NABH) के कठिन मूल्यांकन से गुजरते हुए व सघन जांच के बाद उच्च स्तरीय सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम, शल्य चिकित्सक, स्टाफ व फायर सेफ्टी, उच्च गुणवक्ता, मरीजों की संपूर्ण सुरक्षा एवं सभी विभाग के उच्च स्तरीय परिक्षण में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना सफल पाया गया और एनएबीएच की मान्यता से नवाजा गया है। जो क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को मिली बीजू स्वास्थ्य योजना की मान्यता

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि, निकटवर्ती प्रदेश उड़ीसा के लोगों की लंबित मांग रही है कि उडीसा से लगे सीमा के लोगों को भी बसना अंचल के अग्रवाल नर्सिंग होम में चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में शासन की योजनाओं के तहत उच्च स्तरीय सुविधा का लाभ मिले। जिसकी मान्यता सर्व प्रथम बसना अंचल के अस्पताल अग्रवाल नर्सिंग होम को मिली है। जिसके तहत उड़ीसा के लोगों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलेगी। जिसमे छोटे-बड़े सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधा भी शामिल है।

6 माह से निरंतर नि:शुल्क ओपीडी व इलाज

प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए पिछले 6 माह से नि:शुल्क ओपीडी, जांच व इलाज की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। नर्सिंग होम की इस योजना से काफी लोग लाभान्वित हुए और साथ ही साथ अन्य हॉस्पिटल भी इससे प्रेरित होकर लोगों को निशुल्क ओपीडी की सुविधा प्रदान कर रहे है। जो क्षेत्र के जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए संजीवनी केन्द्र साबित हो रही है।

अग्रवाल नर्सिंग होम को दो बार धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया

अग्रवाल नर्सिंग होम की सेवा भावी योगदान एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान रचने के मद्देनजर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को दो बार धनवंतरी सम्मान से नवाजा जा चुका है।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना आने वाले समय में और भी नए आयाम स्थापित कर अंचल वासियों की जरूरतों को पूरा करने में खरा उतरेगा, जिससे इलाज के लिए सभी वर्गो को अब दूर दराज भटकना भी नही पड़ेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें