news-details

सरायपाली हुआ भगवामय :- जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से गुंजा शहर

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के सफलता और भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पश्चात वि.हि.प के केंद्रीय सांगठनिक निर्देशानुसार बजरंग दल ने रामोत्सव के रूप में इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के पावन जन्मोत्सव रामोत्सव के उपलक्ष्य में वि.ही.प , बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा ऐतिहासिक भव्य राम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका श्रीगणेश दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका प्राची यादव, मुस्कान गुप्ता, खुशी गुप्ता, आस्था पंडा , राखी महाखुड़, सुमन यादव, गीतू केंवट , संजना गोस्वामी , श्रुति गोस्वामी, भूमिका प्राणिग्राही सहित दुर्गा वाहिनी की प्रत्येक दायित्ववान पदाधिकारियों सहित सभी सदस्याओं द्वारा गणपति पूजन कर भगवती भवानी भारती की विधिवत पूजा अर्चना कर रक्त तिलक करके जय भवानी - जय शिवाजी के गगनभेदी जयघोष के साथ किया गया । 

शोभायात्रा के शक्ति संचलन का नेतृत्व संगठन के मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के माताओं बहन द्वारा किया गया । जिसके साथ भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण जी की भव्य जीवंत झाँकी जिसमें पूर्व सैनिक धर्मेंद्र चौधरी द्वारा संचालित जिले के प्रथम डिफेंस प्रशिक्षण केंद्र फुलझर डिफेंस एकेडेमी के अनिकेत सिंह ने श्रीराम , नितेश साव ने लक्ष्मण और बबिता भोई ने माता सीता और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं ने ईश्वरीय वेशभूषा में भक्तजनों का मन मोह लिया।

बजरंग दल के पदाधिकारियों को गौ तस्करों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर धमकियाँ मिलने के पश्चात बजरंग दल प्रांत के विशेष अभ्यस्त शौर्य प्रशिक्षित बजरंगियों सहित जिला सुरक्षा प्रमुख चंचल सुधीर उमरेडकर द्वारा दुर्गा वाहिनी की बहनों सहित संपूर्ण शोभायात्रा पर प्रत्येक गतिविधियों पर विशेष दृष्टि बनाये हुए पूर्ण सतर्कता पूर्वक शोभायात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के विशेष भूमिका रही । इस आयोजन में सिंगबहाल से आए रुद्रेश्वरी घंट वादकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । इसके अतिरिक्त दो DJ और भव्य रथ में श्री राम लक्ष्मण जानकी की नयनाभिराम झाँकी के विहंगम दृश्य ने नगर के सभी सनातनी भक्तों का हृदय भक्ति से परिपूर्ण कर दिया । इस बीच संगठन के बजरंगियों द्वारा तलवार , दंड आदि शस्त्रों का संचालन भी किया गया जो धर्मान्तरण और हिन्दुविरोधी शक्तियों को एक सांकेतिक चेतावनी है की बजरंग दल अपने बजरंगियों को प्रशिक्षण केवल मनोरंजन के उद्देश्य से नही देता धर्म रक्षणार्थ इनके प्रशिक्षण एवं उपयोग से समाज को सशक्त किया जाता रहा है और यह क्रम अविरत रहेगा ।

इस आयोजन में विश्व हिन्दु परिषद् गुड्डू जायसवाल, नंदू राम यादव, विवेक शर्मा कर, विकास महापात्रा सहित बजरंग दल के मयंक पाणिग्राही , प्रदीप साहू , विश्वनाथ प्रधान , श्रीकांत साहू , प्रहलाद डड़सेना , आशुतोष मिश्रा , सोमू साहू , फरोज पटेल , प्रकाश पटेल , वासु तिवारी , नंदन सिंह , अभय सिंह , शाहिल , करण चौहान , करण अग्रवल , लक्की उमद , राज गोस्वामी , कृष्णा अग्रवाल , दुर्गेश बंछोर , बिट्टू यादव , अजय यादव , नीरज साहू , आशीष निषाद, नीरज सोनवानी एवं पवन कलेत सहित हजारों की सँख्या में बजरंगी उपस्थित रहे ।




अन्य सम्बंधित खबरें