news-details

सांकरा : खेत में फिनिशिंग तार की चपेट में आई महिला, मौत

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे लोरम निवासी महिला की खेत में बिजली करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया की 21 जून को सुबह 7 बजे से 12 बजे के बीच मुक्ता बाई कश्यम पति गंगाराम कश्यप उम्र 65 साल खेत मेड़ के पास विद्युत् करंट प्रवाहित हो रही फिनिसिंग तार की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कार्यवाही विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें