news-details

बसना : 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना थाना अंतर्गत ग्राम बेल्डीहपठार के तोषगांव-बेल्डीहपठार सड़क मार्ग पुलिया के पास बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश करते 15 लीटर कीमती 3000 रुपये के महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बसना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि महुआ शराब सहित अवैध नशीली पदार्थो की तस्करी की रोक हेतु पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम बेल्डीहपठार के तोषगांव-बेल्डीहपठार सड़क मार्ग में पुलिया के पास अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है।

सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताये हुये स्थान पर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सदानंद पिता सुकरू उम्र 58 वर्ष निवासी शिकारीपाली थाना जगदलपुर ओड़िसा हाल बेल्डीहपठार थाना बसना बताया। जिसके कब्जे से एक 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन लगभग 15 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 3000 रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) तहत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया।

वहीँ एक अन्य मामले में बरोली से मेदनीपुर मार्ग पर आरोपी  उपेन्द्र बरिहा पिता काशी बरिहा उम्र 36 वर्ष निवासी केहरपुर थाना बसना तथा  रूपधर प्रधान पिता भागवतिया प्रधान उम्र 40 वर्ष निवासी मेदनीपुर थाना बसना के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक हरा रंग का दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाटल में 02 लीटर एवं एक हरा रंग का एक लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाटल में 01 लीटर जुमला 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें