
महासमुंद : शराब के नशे में अश्लील गाली गलौच करते हुए की मारपीट.
महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम खरोरा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में आकर अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
कुर्मीपारा ग्राम खरोरा निवासी लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई 2024 को लगभग 11:30 बजे वह अपने घर में था तभी उसके नाम से गाली गलौज की आवाज सुनकर वह बाहर आकर देखा तो गांव का करण सतनामी शराब के नशे में उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने लड़की को कब तक मुझसे बचायेगा मेरा क्या कर ले का कहते हुये उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे लक्ष्मीनारायण को चोट आई.
लक्ष्मी नारायण ने बताया कि करण जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें