news-details

खल्लारी : बीच बचाव करने पहुंचे माँ-बेटी, दामाद और पुत्र से मारपीट, शिकायत दर्ज.

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम बेलर में मारपीट कर रहे लोगों का बीच बचाव करने पहुंचे माँ-बेटी, दामाद और पुत्र से मारपीट कर दी गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

ग्राम बेलर निवासी पांचोबाई ध्रुव ने पुलिस को बताया कि 09 अगस्त 2024 को शाम के 06 बजे वह अपने खेत से काम कर वापस आई तो घर के पास गली में कीचड़ था. जहाँ वह ट्रेक्टरों के कारण कीचड़ हुआ है कहकर अपने घर चली गई. फिर पांचोबाई के पड़ोसी बेदलाल, विजय ध्रुव, दयालू ध्रुव एवं संतराम गली में अश्लील गाली गलौच कर रहे थे.

पांचोबाई ने बताया कि रात करीब 9 बजे उसकी बेटी मीनाबाई ध्रुव एवं दामाद यादराम ध्रुव एवं मेरा पुत्र विनोद ध्रुव आया, उसी समय पांचोबाई अपने घर के पास गली में थी तभी उक्त चारों व्यकित् एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे जिसे देखकर पांचोबाई का बेटी दामाद एवं मेरा पुत्र विनोद ध्रुव ने बीच बचाव किया.

पांचोबाई ने बताया कि बीच बचाव करने पर उसकी पुत्री मीनाबाई ध्रुव, यादराम एवं पुत्र विनोद को हाथ मुक्का एवं लात घुंसे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है एवं उसे विजय ध्रुव ने डंडे से सिर पर मारा है जिससे सिर में चोट आई, तथा मीना बाई को सिर में, सिने में एवं पेट में चोट आया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें