news-details

CG : प्रधानपाठक निलंबित, क्लासरूम का दरवाजा बंद कर छात्राओं से छेड़छाड़ करता था शिक्षक

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल के प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक उर्दू मोहम्मद शाहिद के खिलाफ स्कूल की 6 छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी. शिक्षक मोहम्मद शाहिद को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था. अब उच्चाधिकारियों से जानकारी छुपाने और प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने पर प्रधान पाठक मोहम्मद इसराईल अली को निलंबित किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक क्लासरूम का दरवाजा बंद कर उन्हें गोद में उठा उनकी पीठ और गाल पर चॉक से लिख देता है और अश्लील हरकत करते हुए बैड टच करता है.




अन्य सम्बंधित खबरें