news-details

कोमाखान : शराब के नशे में पत्नी से मारपीट, आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. पत्नी कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम कुसमी निवासी प्रेमा साहू ने पुलिस को बताया कि उसका पति आये दिन शराब पिकर गाली गलौज करता है. 12 अगस्त 2024 को रात करीबन 8 बजे प्रेमा साहू अपने घर मे थी, 

उसी समय उसका पति डुमन साहू शराब के नशे मे आया और ताना देते हुए अश्लील गाली गलौज कर प्रेमा साहू के बाल को पकडकर कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा. मारपीट से प्रेमा के हाथ के अंगुली एवं खींचने से उसके दोनों घुटनो में चोंटे आई है. प्रेमा साहू अपने पति के इस व्यवहार से डरी हुई है.

मामले कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डुमन साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें