कोमाखान : शराबी पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दर्ज करायी शिकायत
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खैरटखुर्द में शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम खैरटखुर्द निवासी मंजू बाई चेलक ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व बोधराम चेलक पिता रूंगुदास चेलक निवासी खैरटखुर्द के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था. पिछले कई महीनों से उसका पति अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा और शराब के नशे में आये दिन मंजू बाई को मारपीट गाली गलौच कर प्रताडित करते रहता है. मना करने पर भी सुधार नहीं हुआ है.
13 अगस्त 2024 को रात करीबन 9 बजे मंजू बाई का पति शराब के नशे में घर वापस आया तब मंजू बाई रोज शराब पीते हो कहकर बोली तो उसका पति बोधराम चेलक अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा जान की मारने की धमकी दिया. मारपीट से मंजू बाई को चोटे आई है. मंजू बाई ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से अपने परिजनों को दी थी. जिसके बाद उसके पिता बिसाहूराम मारकंडे, मां धानबाई मारकंडे तथा बहन दामाद अजय रघवानी मंजू बाई के घर आये और रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे.
पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी बोधराम चेलक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS, 85-BNS के तहत अपराध कायम किया है.