news-details

सरायपाली : बाइक से गिरने से 18 वर्षीय युवक की मौत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बाराडोली मोड़ के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की मौत हो गई.मर्ग जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 28 नवम्बर 2024 को रात करीब 11:30 बजे विरेन्द्र मानिकपुरी पिता उदल मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी बिजातीपाली, ग्राम बाराडोली मोड़ के पास अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06 GZ 7252 को स्वयं तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से वह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने विरेन्द्र मानिकपुरी के खिलाफ अपराध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें