news-details

बागबाहरा : शहीद परिवार द्वारा नि:शुल्क स्कूल बैग वितरण

हेमसागर यादव.स्वतंत्रता दिवस के पावन बेला पर शासकीय प्राथमिक शाला गुड़ेलाभाठा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल बैग वितरण किया गया। यह स्कूल बैग ग्राम के अमर शहीद ठाकुर रंजीत सिंह की स्मृति में उनके पुत्र सोमेंद्र ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय पर्व पर अमर शहीद के पिताश्री कंवर सिंह ठाकुर एवं मातुश्री रामायण देवी ठाकुर के करकमलों से आज वितरित किया गया। 


सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संस्था के प्रधानपाठक श्रीमती रेखा ध्रुव की पहल में यह प्रेरणादायक कार्य का सूत्रपात हुआ। अपने विद्यार्थियों के लिए समर्पित संस्था प्रमुख द्वारा सदैव ही शैक्षणिक नवाचार एवं सामाजिक समरसता संबंधित अनूठे कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है। शहीद परिवार के माता-पिता द्वारा यह अनुदान कार्य अपने जीवनकाल तक प्रदान करने का संकल्प लिया गया। प्रधानपाठक द्वारा अपने विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के इस कदम की सराहना गुड़ेलाभाठा शाला परिवार से देवेन्द्र दीवान, शाला प्रंबधन समिति से हारमती बघेल, खेमराज बघेल, गिरिराज ठाकुर, पीलू सिंह ठाकुर, मनुजा ठाकुर, बसंती ठाकुर, हीरासिंह कुर्रे, माध्यमिक शाला परिवार से पूर्णिमा साहू, रोहित डहरिया, लुकेश्वर पटेल, अनिता साहनी, सुश्री लीलामृत ठाकुर, दिलीप सिंह ध्रुव, मनीषा ठाकुर और गाँव के समस्त ग्रामवासियों ने की है। इनके साथ-साथ माध्यमिक शाला परिवार से प्रधानपाठक पूर्णिमा साहू, लीलामृत ठाकुर, दिलीप ध्रुव, मनीषा ध्रुव, रोहित डहरिया, लुकेश पटेल, अनिता साहनी, संकुल समन्वयक देवानंद पटेल, प्राचार्य हंसराज दीवान आदि ने प्रधानपाठक एवं शहीद परिवार को धन्यवाद देकर इस कार्य की प्रशंसा की।




अन्य सम्बंधित खबरें