बागबाहरा : चार युवकों ने घर घुसकर की मारपीट, केस दर्ज
घर घुसकर मारपीट करने के आरोप में चार युवकों के खिलाफ बागबाहरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वार्ड नं 07 कर्रापारा बागबाहरा निवासी रोहित यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 15 अगस्त को रात करीब 8 बजे डिगेश यादव, पुरूषोत्तम यादव, जयसिंग यादव और उमेश यादव सभी निवासी वार्ड नं 07 कर्रापारा बागबाहरा रोहित के घर में जबरदस्ती घुसकर रोहित एवं उसके भाई भरत यादव और मां एवं बड़ी मां को अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की देकर रोहित एवं उसके भाई के साथ हाथ मुक्का, लात, घुसा एवं डंडा से मारपीट किया तब रोहित की मां बीच बचाव करने आयी तो उसके साथ झुमा झटकी किया. घटना को रोहित के पड़ोसी दूरपती यादव, रायमती यादव एवं अन्य लोग देखे सुने और बीच बचाव किये हैं.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी डिगेश यादव, पुरूषोत्तम यादव, जयसिंग यादव तथा उमेश यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.