news-details

बागबाहरा : मिडिल स्कूल खुशरूपाली पेड़ो को रखी बांध कर मनाया गया रक्षाबंधन

हेमसागर यादव. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली संकुल नवादी खुर्द विकासखंड बागबाहरा में रखी का त्योहार मनाया गया। विद्यालय की सभी छात्राओं ने सभी छात्रों को तिलक लगा एवं आरती कर रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिका उषा चंद्राकर एवं भामा दीवान ने भी शिक्षक प्रेमचंद डडसेना और धीरज तिवारी को रक्षा सूत्र बांध कर मिठाई खिलाई। स्कूल के प्रधानपाठक प्रेम चंद डडसेना ने रक्षा बंधन के पर्व पर प्रकाश डालते हुए राजा बलि और कृष्ण द्रौपदी की पुराणिक कथा बच्चो को बताई। साथ ही फिर बाद में शिक्षको और बच्चो ने प्रकृति के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पेड़ो को रखी बंधी।




अन्य सम्बंधित खबरें