news-details

तेन्दूकोना : शराब पकड़वाये हो कहकर ढाबा के मजदूर से मारपीट

तेन्दूकोना के शेरे पंजाब ढाबा में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब पकड़ी. इसी बात को लेकर एक मजदूर के साथ शराब पकड़वाये हो कहकर मारपीट की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

साहिल होरा पिता मंजीत होरा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं 08 गुरूद्वारापारा बागबाहरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह शेरे पंजाब ढाबा तेन्दूकोना में मजदूरी का काम करता है और वहां पर कुलेश उर्फ कुलदीप, सरोज तांडी, सुरज मानिकपुरी भी काम करते हैं. 15 अगस्त 2024 को शेरे पंजाब ढाबा तेन्दूकोना में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब पकड़ा था.

साहिल होरा 20 अगस्त 2024 को रात करीब 11 बजे कैरम क्लब पिथौरा चौक बागबाहरा में कैरम खेल रहा था. उसी समय कुलेश उर्फ कुलदीप और उसके साथी समीर आये और साहिल होरा को अश्लिल गाली गलौज करते हुये आज तुम्हे जिन्दा नहीं छोडेंगे कहते हुये, तुम शेरे पंजाब ढाबा तेन्दूकोना में शराब को पकड़वाये हो कहकर कुलेश उर्फ कुलदीप ने पहले कोड्रिंग बॉटल से फेंककर साहिल होरा के सिर एवं नाक में मारा और अपने पास रखे बटन वाली चाकू को जेब से निकाला और जान से मारने की नियत से गला में, नाक में, दाहिना एवं बायाँ पसली में प्राण घातक प्रहार किया. समीर ने साहिल होरा के साथ हाथ मुक्का से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. चाकू से कुलेश उर्फ कुलदीप द्वारा प्राण घातक प्रहार करने से साहिल होरा को चोटे आई है.

बागबाहरा पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कुलेशदीप ऊर्फ कुलदीप, समीर के खिलाफ 109-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें