news-details

सरायपाली : 25 लीटर महुआ शराब जप्त

23 अगस्त 2024 को पुलिस की टीम मुखबीर से सूचना मिला कि CHC रोड सरायपाली से 02 व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रख कर परिवहन कर रहे है कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका पर जा 02 व्यक्ति को पकड़ा गया। व्यक्तियों ने अपना नाम (01)आकाश डहरिया पिता पुरन डहरिया उम्र 20 वर्ष सा0 अम्बेडकर नगर वार्ड नं0 01 सरायपाली व (02)हरीश रोतिया पिता विजय रोतिया उम्र 18 वर्ष सा0 अम्बेडकर नगर वार्ड नं0 01 सरायपाली का निवासी होना बताए। जिनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 3 पलीथीन के अंदर प्रत्येक में 5 -5 लीटर कुल 15 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 3000 रू0, एक नीला रंग के पीट्ठू बैग में रखे 2 पलीथीन में प्रत्येक में 5 -5 लीटर कुल 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रू0 व 01 नग मो. सा. कीमती 80,000 रू0 जुमला कीमती 85,000 रूपये जप्त कर दोनों व्यक्ति के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।


यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें