बागबाहरा : बाप-बेटे के साथ मारपीट, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ बागबाहरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 13 फूलवारी पारा बागबाहरा निवासी चांदनी निषाद के घर के सामने चौक के पास शाम करीब 06:30 से 07:00 बजे के बीच कुलेश राजपूत, गोविंदा राजपूत एवं विनोद के बीच लडाई झगडा मारपीट हो रहा था. तभी चांदनी का लडका बादल निषाद जो विनोद का दोस्त है लडाई झगडा को छुडाने एवं बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी गाली गलौच मारपीट करने लगे.
आवाज सुनकर चांदनी के पति शत्रुघन निषाद लडाई झगडा को छुडाने गये तो कुलेश राजपूत, गोविंदा राजपूत उसके साथ भी अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए, जान से मरने की नियत से पास में पडे पत्थर से गोविंदा राजपूत के ने शत्रुघन निषाद के सिर में कई बार मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आकर खून निकल रहा था. उसे एम्बूलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कुलेश राजपूत एवं गोविंदा राजपूत के खिलाफ 109-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.