news-details

बागबाहरा : शराब के नशे में की मारपीट, माथा में लगी गंभीर चोट

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली के बांधापारा दुर्गा चौक के पास दो लोगों ने शराब के नशे में मारपीट की, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

धनेश्वर ध्रुव पिता यमुना ध्रुव उम्र 34 वर्ष निवासी पतेरापाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 19 अगस्त 2024 को वह अपने बड़े पापा के लड़के किर्तन ध्रुव के साथ किराना दुकान सामान खरीदने जा रहा था. तभी मुहल्ले का गोविंद यादव पिता खंजर यादव एवं गैंदू निषाद पिता खेलन निषाद शराब के नशे में धनेश्वर एवं उसके बडे़ भाई किर्तन ध्रुव को अबे कहां जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे, जिससे किर्तन ध्रुव के बायां आंख के ऊपर मांथा के पास गंभीर चोट लगी है एवं आंख के ऊपर हड्डी को गंभीर चोट लगी है, जिसे पास में खड़े हमारे गांव के पुनीत नायक पिता खोलबाहरा एवं होमसिंग ध्रुव पिता बरनु ध्रुव देखे है एवं बीच बचाव किये. किर्तन ध्रुव अकालपुरख अस्पताल महासमुंद में भर्ती है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गैंदू निषाद एवं गोविंद यादव 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें