बागबाहरा : झगडा छुडाने पर लोहे के रॉड, डंडा एवं चुडा से की मारपीट
बागबाहरा के फुलवारी पारा वार्ड नं. 14 में झगडा छुडाने पर आरोपियों ने लोहे के रॉड, डंडा एवं चुडा से मारपीट की.
चुलेश्वर राजूपत पिता मुरली राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी फुलवारी पारा वार्ड नं. 14 बागबाहरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 25 अगस्त को शाम 06:30 से 07:30 बजे के बीच मोहल्ले के चौक के पास विनोद और कुछ लड़को का आपस में लड़ाई झगडा हो रहा था. उसी समय चुलेश्वर का छोटा भाई कुलेश राजपूत ऊधर से आ रहा था. लड़ाई झगड़ा को देखकर बीच बचाव करने लगा तभी विनोद, बादल निषाद, शत्रुघन निषाद के द्वारा तु कौन होता है हम लोगों के बीच में आने वाला कहकर अश्लील गाली गलौज किया और जान से मार देंगे कहकर धमकाते हुये हाथ मुक्का एवं पास में रखे लोहे का रॉड एवं चुडा से मारने लगा. उसी बीच बादल निषाद द्वारा चाकू से कुलेश के सिर, जांघ में मारा जिससे उसे चोंट आयी और खुन बहने लगा.
उसी बीच भाई को मारते देख गोविन्दा राजपूत भी वहां आया तो उसे भी हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया है. उक्त घटना को रोहित यादव ,चंदन तांडी ने देखे सुने हैं. कुलेश राजपूत एवं गोविन्दा राजपूत को सरकारी अस्पताल बागबाहरा में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. गोविन्दा राजपूत अभी भी अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बादल निषाद, विनोद, शत्रुघन निषाद और आकाश निषाद के खिलाफ 25-LKS, 27-LKS, 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.