सुपर 40 बागबाहरा चयन हेतु प्री टेस्ट परीक्षा 1 सितंबर को
बागबाहरा अंचल के विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने,नवोदय, प्रयास ,सैनिक विद्यालय में चयन के सपने को साकार करने, 5वीं एवं 8वीं के बच्चों की आकांक्षाओं को पंख देने एवं पालकों का अपने बच्चों के प्रति अपेक्षाओं को जीवंत करने के उद्देश्य से सत्र 2024-25 के लिए सुपर 40 बागबाहरा द्वारा 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बागबाहरा में सुपर 40 प्री टेस्ट आयोजित है जिसमें कक्षा 5वीं में 360 से अधिक एवं कक्षा 8 वीं में 400 से अधिक बच्चों का पंजीयन हो चुका है ।
शुल्क के संबंध में संयोजक हीरासिंग नायक एवं सुपर 40 के शिक्षकों ने बताया कि पंजीकृत बच्चों के लिए यह टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क है तथा प्रश्न पत्र बहु वैकल्पिक होगा जिसमें ओ एम आर शीट पर बच्चों की परीक्षा ली जायेगी ।
इस पूरे आयोजन में कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी से के के वर्मा बीईओ बागबाहरा एवं रामता डे एबीईओ बागबाहरा द्वारा इस वर्ष भी प्री टेस्ट के लिए वि. खं. शिक्षा कार्यालय की तरफ से सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिससे जरूरत मंद बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह का संचार हो सके ।
प्री टेस्ट सुपर 40 बागबाहरा के आयोजन में पर्यवेक्षक रश्मि शर्मा,जितेन्द्र दीवान,धीरज तिवारी,केदारनाथ साहू ,अनिल चक्रधारी, सुभाष चन्द्राकर, योगेन्द्र चन्द्राकर, राजेन्द्र साहू, धनेश्वर साहू, जगदेव प्रसाद साहू, लोकनाथ रैदास, रिंकल बग्गा, अश्वनी दीवान, दौलत दीवान, छोटू निषाद, मुरली यादव, परसराम ठाकुर, रहमान खान,विजय व्यवहार आदि शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे।
जिला शिक्षाधिकारी महासमुन्द एवं पुलिस प्रशासन बागबाहरा, संकुल समन्वयकों ने सुपर 40 की सराहना की है ।