news-details

CG - नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार..भारी मात्रा में टेबलेट और इंजेक्शन किया जब्त, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे.....

 बिलासपुर। जिले में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने भारी मात्रा मे नशीले दवाइयां की अवैध बिक्री करने करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाने क्षेत्र का है, जहाँ बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली की एक मिनिबस्ती जरहाभाटा मे नशीले दवाइयो और इंजेक्शन बेचने के लिए की तलाश कर रही है।



सुचना मिलते ही पुलिस ने बताये पते पर दबिश दी जहाँ आरोपी महिला एमन कोशले के पास से भारी मात्रा मे नशीली गोलिया और इंजेक्शन बरामदा किया गया है, जिसमें 23 नशीला इंजेक्शन, 130 नग alprazolam जैसे गोलिया जप्त की गई और आरोपी को ndps एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।






अन्य सम्बंधित खबरें