बागबाहरा : मेडिकल स्टोर्स के सामने खड़ी मोटर सायकल चोरी
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम फूलवारी के शनिकृपा मेडिकल के सामने खड़ी मोटर सायकल किसी ने चोरी कर ली. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
युगल किशोर चन्द्राकर पिता कमल नारायण चन्द्राकर निवासी ग्राम मौलीमुडा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपनी बाईक को 26 अगस्त 2024 को रात करीब 09:30 बजे फूलवारी चौक के पास शनिकृपा मेडिकल के सामने रखकर बागबाहरा गया था. करीब 10 बजे लौटा तो उसकी गाड़ी चोरी हो गई थी.
आसपास पतासाजी के बाद भी गाड़ी का कहीं पता नहीं चला. किसी अज्ञात चोर ने उसकी बाईक क्र. CG 06 GX 6166 कलर mercury Grey पुरानी ईस्तमाली कीमती 60,000 रूपये को चोरी कर ली है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें