मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी-बहनों को देंगे तीजा का उपहार, इस दिन जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें