news-details

महासमुंद : सरस्वती साइकिल योजना के तहत विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने 4 अलग - अलग स्कूलों में किया साइकिल वितरण

महासमुंद। बुधवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र के 4 अलग-अलग स्कूलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित किया।

सर्वप्रथम विधायक श्री सिन्हा ने ग्राम लाफिनखुर्द के शासकीय हाईस्कूल में छात्राओं को शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया। उन्होंने सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की पढ़ाई में रूकावट न आए इसलिए शासन द्वारा यह योजना संचालित की जा रही है। इसलिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता झनक लाल साहू, ग्राम सरपंच देवकुमार टंडन, सुंदरलाल साहू, संतोष साहू, नामदेव साहू, जितेंद्र टंडन, संतोष कुमार, डॉ प्रेमुराम विश्वकर्मा, प्रेमनाथ ध्रुव, रेखराज साहू, भीखम साहू, छबीराम साहू और स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित थें।

इसके पश्चात् विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा स्वामी आत्मानंद आदर्श उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल पहुंचे यहां भी छात्राओं को योजना के तहत साइकिल वितरण किया। साथ ही उन्हें संबोधित भी किया। इस दौरान झनक लाल साहू, पवन पटेल, भाऊराम साहू, महेंद्र जैन, सूर्यप्रताप सिंह, हर्ष साहू, शुभम साहू, लालू यादव सहित स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थें।

ग्राम सोरिद और बेमचा में भी किया साइकिल वितरण
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्राम सोरिद के शासकीय हाईस्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में पहुंचते ही बेटियों को इस योजना के तहत साइकिल प्रदान की जा रही है। इससे उनके स्कूल और घर से दूरी संबंधी व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। इस दौरान लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, झनक लाल साहू, पवन पटेल, भाऊराम साहू, सूर्यप्रताप सिंह, हर्ष साहू, शुभम साहू, लालू यादव सहित स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थें।

इसके पश्चात् वे ग्राम बेमचा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुएं। इस अवसर पर सरपंच हरिश्चंद्र ध्रुव, द्वारिका चंद्राकर, लखनू निर्मलकर, रमेश चंद्राकर और भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता सहित स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थें।




अन्य सम्बंधित खबरें