news-details

CG ब्रेकिंग : 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, यहां ऐसे देखें रिजल्ट

रायपुर। CG 12th Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए है। माशिमं की वेबसाइट में छात्र परिणाम देख सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 तथा बालकों का प्रतिशत 31.75 है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। इनमें से 35,616 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 18,250 बालक तथा 17,366 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 35,615 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,609 है अर्थात् कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

यहां क्लिक करें - https://vidia.cgbse.nic.in/result/Chance/Hr_Chance_24.aspx

 

 





अन्य सम्बंधित खबरें