बसना : बंसुला स्कूल में संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लास प्रारम्भ
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया सर एवम् विकास खण्ड स्रोत समन्वयक पूर्णानन्द मिश्रा सर के निर्देशन में तथा संकुल प्राचार्य बलदेव मिश्रा सर, संकुल समन्यवक गोवर्धन डडसेना सर के कुशल मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतू कोचिंग क्लास प्रा शाला बंसुला में प्रारंभ किया गया है। जिसमें संकुल के सभी विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्ययन हेतु उपस्थित हो रहे हैं। जिसका समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया है।इस कोचिंग क्लास में सुजाता प्रधान , प्रेमनाथ प्रधान, मुकेश प्रधान, हरप्रसाद जायसवाल, अनिता साहू, सीता साहू, पुष्पांजलि मैडम का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। यह क्लास विद्यालय के प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
अन्य सम्बंधित खबरें