छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान के असर से होगी बारिश
चक्रवाती तूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो झारखंड में सक्रिय है. इसके तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश संभव है. दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है.
अन्य सम्बंधित खबरें