बसना : पिकनिक मनाने गए युवकों में मारपीट, शराब पीने के बाद हुआ विवाद
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम कारीडोंगर के जंगल में पिकनिक मनाने गए युवकों में मारपीट हो गई. युवक शराब पीकर खाना खाने बैठे थे इसी दौरान उनमें विवाद हुआ और दो भाइयों के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सभी लोग शराब पीकर खाना खाने बैठे थे. तभी खाना खाने कि बात को लेकर उदेय राम को नरसिंग चौहान गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. इस दौरान बीच बचाव करने उदेय राम का छोटा भाई प्रदीप अजगल्ले आया तो उसे भी संतोष सतनामी, मनोज चौहान, नरसिंग चौहान तीनों मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट किये. प्रदीप को संतोष सतनामी ने मारपीट कर जमीन में गिरा दिया, जिससे प्रदीप अजगल्ले की सिर में चोट लगी है तथा उदेय राम के हाथ, गाल में चोट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संतोष सतनामी, मनोज चौहान और नरसिंग चौहान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.