news-details

बागबाहरा : राजगोंड समाज के नवाखाई जोहार सम्मेलन में शामिल हुई सांसद रूपकुमारी

हेमसागर यादव.  बागबाहरा ब्लाक के वनांचल क्षेत्र हाथीबाहरा में अष्टमवर्गीय राजगोंड समाज सुअरमाल राज द्वारा नवाखाई सम्मेलन का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि सांसद महासमुंद लोकसभा श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि विधायक महासमुंद विधानसभा योगेश्वर राजू सिन्हा सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता भीखम सिंह ठाकुर जी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद की उपस्थित में समाज जनों को नवाखाई पर्व पर जोहार भेंट कर इष्टदेव की पूजा अर्चना कर उपस्थित समाज जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं कोरिया पान में नया फसल की चिवड़ा सहित प्रसादी ग्रहण किया गया समाज के बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया साथ ही पारंपरिक तरीके से राजगोंड समाज जनों ने नवाखाई पर्व को बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ मनाया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद भीखम सिंह ठाकुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कमलेश ध्रुव, राजगोंड समाज जिलाध्यक्ष तुलाराम ठाकुर, संरक्षक गौतम नेताम,  श्रीमती तोकेश्वरी मांझी जनपद सदस्य छुरा, स्मिता हितेश चंद्राकर जनपद अध्यक्ष बागबाहरा, जनपद सदस्य बागबाहरा वनांचल क्षेत्र माधव मांझी,मंगलू मांझी,मुकेश ठाकुर,श्रीमती बिंदाबाई दुलार सिंह टेकर सरपंच ग्राम पंचायत हाथीबाहरा, श्रीमती दशोदा बाई सहदेव मांझी सरपंच ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा, हेमसागर बिंझवार जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग महासमुंद , टोपेश ध्रुव ,राहुल ध्रुव ,घनश्याम ध्रुव, ओमप्रकाश ध्रुव,राजू मरकाम एवं अधिक संख्या में राजगोंड समाज के समाज जन व सर्व आदिवासी समाज के समाज प्रमुख जन उपस्थित रहे।








अन्य सम्बंधित खबरें