news-details

कोमाखान : पीकअप में डीजे सेटप लगाकर तेज आवाज में बजा रहा था डीजे, ओव्हरटेक करते समय मार दी मोटर सायकल को ठोकर, मामला दर्ज

कोमाखान थाना अंतर्गत NH 353 भिलाईदादर रोड में अपने साले के साथ घरेलू सामान लेकर जा रहे व्यक्ति को एक पीकअप वाहन ने ठोकर मार दी, उक्त पीकप वाहन का चालक अपने पीकप में डीजे सेटप लगाकर बहोत तेज आवाज में डीजे बजा रहा था तभी यह हादसा हुआ, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम पीटियाझर थाना महासमुंद निवासी पन्नालाल बाघमारे ने पुलिस को बताया कि 17 सितम्बर 2024 को वह अपने मोटर सायकल क्रं. CG 06 GB 0188 से घरेलू सामान लेने अपने साला विष्णुप्रसाद टंडन के साथ लीटियादादर से कोमाखान जा रहा था,  तभी शाम करीबन 05.00 बजे NH 353 भिलाईदादर रोड के पास उसके पीछे से तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते एक पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GY 1321 का चालक जिसके पीछे में डीजे सेटप लगा हुआ था और बहुत तेज आवाज मे बजाते हुए पन्नालाल को ओव्हरटेक करते समय गाडी मे बंधे हुए डीजे सेटप के टक्कर मार दिया. जिससे पन्नालाल की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, और पन्नालाल अपने पीछे मे बैठे हुए विष्णुप्रसाद टंडन सहित रोड किनारे गाड़ी से गिर गये. जिससे उन्हें सिर, मुंह, हाथ, पैर में चोट आई है एवं मुंह के 07 दांत टूट गया. एवं विष्णुप्रसाद टंडन के दांया पैर, दांया पैर के अंगुली, दांया हाथ, कमर में चोंट लगी है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन पीकप क्रमांक CG 06 GY 1321 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें