news-details

खल्लारी : खेत व मुर्गी फार्म से पम्प और स्वीच बोर्ड की चोरी, मामला दर्ज

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम एम के बाहरा में एक खेत एवं मुर्गी फार्म हाउस से पम्प और स्वीच बोर्ड की चोरी होने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

ग्राम एम के बाहरा थाना खल्लारी निवासी प्रार्थी संजू साहू ने पुलिस को बताया कि दयालु चक रेलवे ट्रैक किनारे ग्राम एम के बाहरा में उसका कृषि जमीन एवं मुर्गी फार्म हाउस है. जिसके उपयोग के लिये वहां ट्युबबेल खनन कराया गया था. जिसमें एक एच पी का सबमर्सिबल पम्प लगा था.

प्रार्थी ने बताया कि 17 सितम्बर 2024 को सुबह जब वह खेत एवं मुर्गी फार्म हाउस देखने गया तो ट्युबबेल एवं ट्युबबेल का पम्प सही था तथा 18 सितम्बर 2024 को जब वह अपने मजदुर के साथ खेत गया तो ट्युबबेल का डीलवरी पाईप बिखरा पड़ा था, ट्युबबेल का पम्प, केबल वायर एवं स्वीच बोर्ड कीमती 9500/- रुपये नहीं था. वापस आते समय खल्लरी माता मंदिर एम के बाहरा में लगे ट्युबबेल का डीलवरी पाईप भी बिखरा पड़ा था पास जाकर देखा तो ट्युबबेल का पम्प एक एचपी और स्वीच बोर्ड कीमती 7500/- रुपये नहीं था. कोई अज्ञात चोर 17 व 18 सितम्बर 2024 के दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें