news-details

CG : नवविवाहिता की जलने से मौत, पति गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना का आरोप

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम डगनिया में घरेलू काम करते समय एक नवविवाहिता शुकवारा बाई केंवट की जलने से मौत हो गई शुकवारा बाई की शादी केवल तीन महीने पहले हुई थी और उसकी संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने उसके पति मुकेश केंवट को गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना 15 जुलाई 2024 की सुबह लगभग 9 बजे की है, जब शुकवारा बाई गैस चुल्हे पर खाना बना रही थी और इस दौरान आग लगने से वह गंभीर रूप से जल गई। उसे तुरंत इलाज के लिए रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतिका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि शुकवारा की मौत जलने से नहीं हुई, बल्कि उसके पति द्वारा दहेज की मांग और लगातार प्रताड़ना के कारण हुई। शुकवारा के परिवार ने बताया कि शादी के बाद से मुकेश ने अपनी पत्नी के साथ विवाद और मारपीट करता था, जिससे वह मानसिक और शारीरिक तनाव में थी। फिलहाल पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी मुकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 80 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं और इस मामले में आगे की जांच जारी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें