बसना : गौठान में लगे सोलर पंप एवं अन्य उपकरणों की चोरी, सरपंच ने दर्ज करायी शिकायत
ग्राम पंचायत केंवटापाली के आश्रित ग्राम आमाभौना के गौठान में लगे सोलर पंप एवं अन्य उपकरण को चोरी करने वाले के खिलाफ बसना थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम पंचायत केंवटापाली के सरपंच वीरेन्द्र चौहान पिता गिरधर चौहान उम्र 31 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत केंवटापाली के आश्रित ग्राम आमाभौना के गौठान में शासकीय मद से सोलर पंप लगा है, जिसका उपयोग किया जाता है. ग्राम आमाभौना का अलेख दास जो मवेशी चराने का कार्य करता है.
वह 20 सितम्बर 2024 को शाम करीबन 05 बजे मवेशी लेकर आमाभौना गौठान की ओर गया तो देखा कि गौठान में सोलर पंप लगा हुआ था. अगले दिन 21 सितम्बर 2024 को अपने मवेशी को चराने के लिये आमाभौना गौठान सुबह 8 बजे पहुंचा तो देखा कि गौठान में लगा सोलर पंप एवं अन्य उपकरण नहीं था, जिसकी सूचना अलेख दास ने सरपंच को फोन से दी.
तब सरपंच गावं के प्रकाश दीप, रघुदास के साथ गौठान जाकर देखा तो गौठान में लगा 3HP सोलर पंप कीमती 15,000 रूपये, केबल वायर कीमती 4000 रूपये, स्टार्टर कीमती 2000 रूपये कुल कीमती 21,000 रूपये नहीं था। दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने सोलर पंप एवं अन्य उपकरण को चोरी कर ली थी.