news-details

बसना : जीपीएफ बुक संधारण हेतू विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से सहायक एवम् समग्र शिक्षक फैडरेशन के पदाधिकारी मिले

सहायक शिक्षक फेडरेशन/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष शरण दास के नेतृत्व में आज सहायक शिक्षक फेडरेशन समग्र शिक्षक के द्वारा जी पी एफ पासबुक संधारण के संबंध में ज्ञापन सोपा गया वह अनुकंपा नियुक्ति के समस्त उपादान राशि व अनुकंपा नियुक्ति में अनिवार्यता जितना जल्दी हो सके उसे पर प्रयास करने हेतु विकासखंड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  बद्री विशाल जोल्हेे , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लकेश्वर सिंह कंवर को मांग पत्र सह ज्ञापन सोपा गया जी पी एफ संधारण छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समस्त शिक्षकों के लिए या एक वरदान है उनके नियमित वेतन से जो राशि काटी जाती है उसका संधारण अनिवार्य रूप से किया जावे. 

इस कार्यक्रम में शरण दास सहायक शिक्षक फेडरेशन के सचिव हीराराम चौहान,  छत्र राम चौहान, जुगलाल लाल परेश्वर, रूद्रमणि प्रधान, गोकुल प्रसदनंद, महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष  सरस्वती पटेल ,मीना सहारे, संतोषी साहू,  शंकर लाल अग्रवाल, अनीता बारिक, अर्पण बारिक के द्वारा दिया गया l





अन्य सम्बंधित खबरें