news-details

बसना : बकरी को भगाये हो कहकर की मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढफुलझर में मेरी बकरी को भगाये हो कहकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम गढफुलझर निवासी विदेशी बुडेक ने पुलिस को बताया कि 22 सितम्बर को दोपहर करीबन 2 बजे वह अपने घर के सामने अपनी भाभी अलादिनी बुडेक के घर बनाने का काम कर रहा था. 

तभी गांव का अरखित बुडेक दौडते हुये आया व अचानक मेरी बकरी को भगाये हो कहकर विदेशी को गाली गलौच करने लगा व विदेशी को जमीन पर गिरा कर सीने में लगातार मुक्का से मारने लगा, जिसे देखकर विदेशी की भाभी अलादिनी बुडेक बीच बचाव करने आई तो उसे भी अश्लील गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गया. मारपीट करने के बाद वह भाग गया. अरखित बुडेक के मारपीट करने से विदेशी के सीने में चोटे आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी अरखित बुडेक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें