बसना : शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में पोषण रैली और पोषण शपथ संपन्न
बसना : विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया,विकासखंड श्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर कंवर,नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी अंर्तगत प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में पोषण माह कार्यक्रम में पोषण जागरूकता के लिए रैली और पोषण शपथ लिया गया.
जिसमें एनीमिया की रोकथाम,पोषण विविधता,स्वच्छता,साफ - सफाई के प्रति व्यापक जनजागृति के प्रयास के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र बड़ेटेमरी समस्त बच्चे,कार्यकर्ता सावित्री बाई जगत,सहायिका ऋतु कश्यप, प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी के समस्त छात्र - छात्रा ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,सदस्यगण,रसोइया मिथिला,सुशीला,चांदनी, परमनमोती,नवधाराम, स्वीपर सरिता साव,पालकगण, प्रधान पाठक वारिश कुमार, सहायक शिक्षक श्रीमती नीलम कुमार, मथामणि साहू उपस्थित रहे।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें