छात्रवृत्ति प्रक्रिया में बदलावः जोबी कॉलेज में एसटी-एससी वर्कशॉप सम्पन्न
रायगढ़। शासन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रक्रिया को अपडेट कर दिया है। अब विद्यार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में स्वयं से पंजीकरण करना होगा। इस संदर्भ में शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय, जोबी-बर्रा, में क्रमशः शुक्रवार और सोमवार को कुल तीन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत के निर्देशानुसार, छात्रवृत्ति शाखा नोडल अधिकारी वासुदेव प्रसाद पटेल और सहायक प्राध्यापक योगेंद्र कुमार राठिया के मार्गदर्शन में उक्त कार्यशालाएं आयोजित की गईं। जिनमें विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल में पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्हें पीडीएफ, पॉम्प्लेट, ब्रोशर और वीडियो आदि के माध्यम से क्रमवार जानकारी दी गई कि किस तरह में क्या जानकारी भरनी है।
कार्यशालाओं में लगभग सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समझा। शुक्रवार को हुई कार्यशाला के बाद अधिकांश विद्यार्थियों ने पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा लिया था। किन्तु, जो विद्यार्थी शेष रह गए थे, उनके लिए सोमवार को स्पेशल आयोजित कार्यशाला में शंका समाधान और मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई थी। प्राचार्य श्री थवाईत ने विद्यार्थियों से अपील की है कि विलंब से आवेदन करने वालों की छात्रवृत्ति में संभावित बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए सभी समय सीमा से दो-तीन दिन पूर्व ही छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारिक सूत्रों की मुताबिक इस प्रकार, नई पद्धति से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में आसानी होगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो जाएगी।