news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में नेवता भोज का आयोजन

बसना विकास खण्ड के प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विरेंद्र साव के जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम कराया गया।बच्चो को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन कराने हेतु मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना का आयोजन किया जा रहा है।

न्योता भोज में दाल,खाना,सब्जी, मीठा परोसा गया। न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे प्रसन्न हुए। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पालकों, बच्चों,शिक्षकों ने शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विरेंद्र साव को जन्म दिवस की बधाई दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार ने अपने संबोधन में न्योता भोज से भोजन के पोषक तत्वों में वृद्धि और समाज के बीच अपनेपन की भावना विकसित होती है।

उपसरपंच सुरेश साव ने अपने संबोधन मे नेवता भोज से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी. प्रधान पाठक गफ्फार खान ने अपने संबोधन में नेवता भोज जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, विभिन्न त्यौहारों, राष्ट्रीय पर्व और खुशी के मौके पर दिया जा सकता है इसके बारे में बताया.

इस कार्यक्रम संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार, उपसरपंच सुरेश कुमार साव, smc अध्यक्ष विरेंद्र साव, डोलामनी, राधेश्याम,अन्नू, अयान ,शिक्षिका तंजू साव, प्रीतम पटेल,नीलम कुमार और रसोइया खैरुन हुसैन उपस्थित थे। अंत में प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी का आभार प्रकट किया।




अन्य सम्बंधित खबरें