news-details

CG : धान खरीदी केंद्र में 1.40 करोड़ रूपए की हेरा फेरी

रायगढ़। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. राजपुर के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर बड़ी आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया है। इस समिति में भौतिक सत्यापन के दौरान धान के स्टॉक और बारदाना में बड़ी कमी पायी गई है, जिससे शासन को लगभग 1.40 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर अपेक्स बैंक, सहकारिता व खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संबंधित दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य में धान खरीदी के कार्य में आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. राजपुर पं.क्र. 101 वि.ख. लैलूंगा के कर्मचारियों समिति के प्रभारी प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, कम्प्यूटर आपरेटर, सलीम भगत, संस्था के लिपिक दर्शन साव, फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग एवं बारदाना प्रभारी आकाश भगत द्वारा आपसी मिलीभगत कर बड़ी अनियमितता किये जाने के कारण भौतिक सत्यापन में 4366.80 क्विटल धान (दर प्रति क्विंटल 3100 रुपये) कम एवं बारदाना कमी नया बारदाना 5459 नग (प्रति बारदाना 73.98 रुपये), पुराना बारदाना 5459 नग (प्रति बारदाना 25 रुपये)।


एवं पी.डी.एस. बारदाना 1340 नग (प्रति बारदाना 25 रुपये) कुल धान कमी की राशि 1 करोड़ 35 लाख 37 हजार 80 रुपये एवं कुल बारदाना कमी की राशि 5 लाख 73 हजार 831.82 रुपये, इस प्रकार कुल राशि 1 करोड़ 41 लाख 10 हजार 911.82 रुपये की कमी पाई गई। शासन को हुई आर्थिक क्षति के लिए प्रकरण में दोषी उक्त 4 व्यक्तियों के खिलाफ लैलूंगा थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें