कोमाखान : ओड़िशा राज्य निर्मित शराब की बिक्री करने ग्राहक की तलाश करते दो गिरफ्तार.
कोमाखान पुलिस ने 30 सितम्बर 2024 को मुखबिर कि सुचना पर दो व्यक्तियों से ओड़िशा राज्य निर्मित शराब जप्त कर उन्हें जेल भेजा है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि, 02 व्यक्ति नटई खार ग्राम खटटी में शराब बिक्री करने हेतू ग्राहक तलाश रहे है. सूचना पर पुलिस ने नटई खार ग्राम खटटी के पास कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को नटई खार ग्राम खटटी में शराब बिक्री करने ग्राहक तलाश करते घेराबंदी कर पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम देवलाल कुर्रे पिता हुमन कुर्रे उम्र 24 साल तथा एवन दास ऊर्फ मानिक चेलक पिता भागीरथी चेलक उम्र 29 साल निवासी थाना कोमाखान का रहने वाला बताया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों शराब को नरेश मल्होत्रा भिलाईदादर के यहाँ बिक्री करने के लिए छोडने जा रहे थे. जिनके संयुक्त कब्जे से एक जूट बोरी के अंदर भरा हुआ हिरण छाप 158 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब प्रत्येक में 200 , 200 ml भरी हुई जुमला 31.600 लीटर (31600 ml ) किमती 7900 रूपये, एक जूट बोरी के अंदर भरा हुआ जेब्रा छाप 43 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब प्रत्येक में 200 , 200 ml भरी हुई जुमला 8.600 लीटर (8600 ml ) किमती 2580 रूपये, BLUE LAGOON GIN 09 नग प्रत्येक में 90 ml भरी हुई जुमला .810 लीटर (810 ml ) किमती 1080 रूपये, KING FISHER PREMIUM 05 नग प्रत्येक 500 ml भरी हुई जुमला 2.500 लीटर (2500 ml) कीमती 850 रूपये, नगदी रकम 7523 रूपये कुल जुमला किमती 19933 जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर के अपराध का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया.अन्य सम्बंधित खबरें