पिथौरा : डॉ. को स्टाफ के साथ आपत्तिजनक हालत में देख महिला डॉ. ने कही घर में शिकायत करने की बात, मिली जान से मारने की धमकी, हुआ जानलेवा हमला.
पिथौरा के जायसवाल मल्टी स्पेशलिटी हस्पिटल के एक डॉ. और स्टाफ पर एक महिला डॉ. से जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देने के लिए अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
नागपुर निवासी प्रार्थिया डॉ. सोनम रामटेके ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डॉ. जायसवाल के हस्पिटल में काम करने के सिललिले से उसकी बातचीत चल रही थी. जिसके चलते वह 26 सितम्बर 2024 को सुबह 08 बजे रायपुर स्टेशन पहुंची. जहाँ डॉ. जायसवाल उसे गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन लेने आया और दोनो उसकी गाड़ी से उसके घर फिंगेश्वर गये जहां डॉ. जायसवाल अपनी पत्नि और दोनो बच्चें के साथ रहता है.
डॉ. सोनम ने बताया कि उस दिन पति-पत्नि में काफी निजी चीजो को लेकर तनाव चल रहा था जो कि उसके सामने हो रहा था, जिसे वह सहन नही कर पा रही थी. इसके बाद 27 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे डॉ. सोनम और डॉ. जायसवाल गाड़ी से पिथौरा के जायसवाल मल्टी स्पेशलिटी हस्पिटल देखने निकल गये.
डॉ. सोनम ने बताया कि रास्ते में डक्टर जायसवाल ने एक लड़की जिसको वह नही जानती थी उसको अपने साथ अपना स्टाफ बताके साथ में लिया और पिथौरा पहुंचकर रात में तीनों डॉ. जायसवाल के किराये के मकान में रूके.
इसी दौरान डॉ. सोनम ने डॉ. जायसवाल और लड़की को रात 12.30 बजे के करीब आपत्तिजनक की स्थिति में देखा, जो उसे गलत लगने पर उसने उनको चेतावनी दी कि ये मुझे बर्दाश्त नही होगा और आपके घर शिकायत कर दूंगी.
इसी बात को लेकर दोनो नशे के हालत में डॉ. सोनम से गाली गलौच करके बुरी तरह से पीटा और वो लड़की रूहिता ने जानलेवा हमला किया और डक्टर जायसवाल ने उसके साथ मिलके जान से मारने की धमकी दी. ताकि उनके अनैतिक संबंध के बारे में किसी को ना बताया जाए.
मामले में पुलिस ने आवेदिका के आवेदन पर अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNSका घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया है.