news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने जन चौपाल में सुनी लोगों की मांग एवं समस्याएं

कलेक्टर जन चौपाल में मिले 69 आवेदन

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 69 आवेदकों ने मांग, समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी।  

आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इनमें वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुंद की अश्वनी जोशी ने खसरा एवं रकबा में ऑनलाईन सुधार के लिए, सरायपाली गाम पतेरापाली की कु. दीपा यादव ने जाति पत्र के लिए, पिथौरा किशनपुर के  लालहू रावत ने वन पट्टा अधिकार प्रदान करने, बागबाहरा ग्राम दुर्गानगर के  रामचंद्र कोसरे ने दिव्यांग योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, ग्राम डुमरपाली की जमुना बाई बघेल ने कोरोना काल में मृत्यु पर सहायता राशि हेतु कलेक्टर को आवेदन सौंपे। कलेक्टर  लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर  मनोज कुमार खांडे एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें