news-details

बसना : बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी ठोकर

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तरेकेला के पास कारीडोंगर मार्ग पर बच्चों को पैदल ट्यूशन छोड़ने जा रहे व्यक्ति को बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम तरेकेला निवासी विक्की रात्रे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह रांची (झारखंड) में मजदूरी का काम करता है. 29 सितम्बर 2024 को विक्की रांची में था. शाम करीब 07:40 बजे उसके गांव के प्रदीप कोसरिया ने विक्की को फोन कर बताया कि विक्की के पिताजी टिकाराम रात्रे का एक्सीडेंट हो गया है. 

तब विक्की 01 अक्टूबर 2024 को रांची से वापस ग्राम तरेकेला आया, पता किया तो उसके पिताजी को एम्स रायपुर में भर्ती कर ईलाज कराना बताये. विक्की द्वारा पिताजी का एक्सीडेंट कैसे हुआ पूछने पर बताये कि 29 सितम्बर 2024 को शाम को बच्चों को लेकर पैदल ट्यूशन छोडने जा रहे थे.

तभी शाम करीब 07:30 बजे मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 06 GR 0596 के चालक वेणुधर खडिया निवासी तरेकेला अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर टिकाराम रात्रे को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे टिकाराम के बांए पैर, नाक, चेहरा एवं शरीर के अन्य जगहों पर चोटे आई है.
 
उसके बाद प्राईवेट वाहन से ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल महासमुन्द रिफर करने पर महासमुन्द जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद एम्स रायपुर में भर्ती कर ईलाज कराया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी वेणुधर खडिया के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें