news-details

कोमाखान : जमीन विवाद के चलते चाकू से कई जगह वार कर की हत्या, मामला दर्ज.

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बिछलादादर में टेका रोड बड़े पुलिया के पास जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की चाकू से कई जगह वार कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है.

घटना 2 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 6 बजे की बताई गई है. जिसमे ग्राम बिछलादादर में टेका रोड बड़े पुलिया के पास शंकर बरिहा को उसके ही गांव के लालाराम बरिहा ने चाकू से मारकर हत्या कर दिया.

बताया गया कि जमीन की बात को लेकर लालाराम बरिहा द्वारा शंकर बरिहा को चाकू से शरीर पर कई जगह वार कर हत्या कर दिया,  तथा बीच बचाव करने वाले समारू बरिहा को भी जान से मारने का प्रयास किया, जिसमे समारू को भी चोट आई है.

मृतक शंकर बरिहा के पुत्र राजकुमार बरिहा ने बताया कि उनके गांव के ही रिश्ते के मामा लाला राम बरिहा व उनके परिवार से उनका जमीन बटवारा का विवाद है. लाला राम बरिहा की दादी लछन्तीन के 03 पति थे, जो पहला पति बोकरामुडा का था जिसके घर से लछन्तीन वापस आकर घोंच में अपने पति के साथ रहती थी. जो घोंच वाले पति से लाला राम के पिता जल सिंह बरिहा के पिता की मृत्यु के बाद लछन्तीन का चोरभट्टी में चूडी पहना कर लाये थे जल सिंह भी साथ रहता था जो कुछ दिन बाद शंकर के गांव बिछलादादर में अपने परिवार के साथ आ गई थी जिसे राजकुमार के पिताजी लोगों ने एक एकड़ जमीन कमाने खाने के लिये दी थी किन्तु लाला राम इस बात से खुश नहीं था वह और जमीन चाहता था जिस कारण उनके परिवार से कम बोलचाल था.

राजकुमार ने बताया कि उसके पिता शंकर बरिहा परिवार में सबसे सियान हैं उनके कहे अनुसार ही परिवार चलता है, जिससे लाला राम बरिहा को इस बात से व उसके परिवार को कम जमीन मिली है की बात को लेकर शंकर से रंजिश रखता था. और 02 अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 18.00 बजे को राजकुमार सुचना मिलने पर पुलिया के पास जाकर देखा तो वहा पर उसके पिताजी शंकर बरिहा पुलिया के किनारे जमीन पर पड़े थे उसके गले में, पीठ में, सीने व शरीर के अन्य हिस्सों से खून निकल रहा था, बातचीत नहीं कर रहा था सांस नहीं चल रही थी उसकी मृत्यु हो चुकी थी,  वहीं पर लालाराम बरिहा अपने हाथ में एक लोहे का चाकू पकड कर बैठा था और बोला कि तेरा बाप बहुत सियान बनता था हमारी जमीन हमको नहीं दिया है, हम लोगों को बाहर वाले हो बोलता था आज उसे चाकू से मारकर उसका किस्सा खत्म कर दिया हूं,  तेरा जीजा समारू बीच में आ रहा था तो उसे भी मारा हूं जान बचा कर भाग गया है.

राजकुमार ने बताया कि उसके पिताजी को लाला राम बरिहा चाकू से शरीर पर कई जगह मार कर हत्या कर दिया है, तथा उसके जीजा समारू बरिहा द्वारा बीच बचाव करने पर उसे भी जान से मारने की कोशिश किया है.

मामले में पुलिस ने आरोपी लालाराम बरिहा का कृत्य अपराध धारा 103(1), 109 BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.






अन्य सम्बंधित खबरें