सांकरा : शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर हुई कार्यवाही.
सांकरा पुलिस ने 3 अक्टूबर 2024 को अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के कुल तीन मामले दर्ज किये हैं.
पुलिस ने बताया कि भगतदेवरी चौक में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सल्डीह रोड आरोपी के दुकान के सामने में आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर जाकर शराब रेड की कार्यवाही की, जहाँ पीने वाले पुलिस को देख भाग गये तथा शराब पिलाने वाला नेहरू लाल मिरी पिता शिवप्रसाद मिरी उम्र 42 साल निवासी पेंड्रावन थाना सांकरा पकड़ा गया जिसके कब्जे से 03 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ML वाली खाली शीशी, 05 नग डिस्पोजल गिलास, 05 नग पानी पाऊच के खाली झिल्ली को पेश करने पर पुलिस ने जप्त कर कब्जा में लिया गया.
इसी तरह सल्डीह रोड में आरोपी के दुकान के सामने में शराब पिलाने वाला लोकेश कुमार सेठ पिता पंचराम सेठ उम्र 32 साल निवासी सल्डीह थाना सांकरा पकडा गया जिसके कब्जे से 03 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ML वाली खाली शीशी, 05 नग डिस्पोजल गिलास, 05 नग पानी पाऊच के खाली झिल्ली को जप्त किया गया. तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाये जाने पर सुदामा अदावर पिता स्व. चिंगरू अदावर उम्र 36 साल निवासी सल्डीह के कब्जे से 01 नग देशी प्लेन शराब 180 ML वाली खाली शीशी, 01 नग डिस्पोजल गिलास, 02 नग पानी पाऊच के खाली झिल्ली को जप्त किया गया.
मामले में आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.